मऊ: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदाबाद गोहाना में कोविड-19 महामारी के नियंत्रण एवं रोकथाम के लिए राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से आक्सीजन प्लांट रूम और विधान मंडल क्षेत्र विकास निधि के तहत ऑक्सीजन गैस प्लांट की स्थापना कार्य का भूमि पूजन/शिलान्यास किया गया। मुहम्मदाबाद गोहना के विधायक श्रीराम सोनकर और जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के साथ ही पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान ने इसका भूमि पूजन/शिलान्यास किया।
इस दौरान विधायक श्रीराम सोनकर ने बताया कि देश में भले ही कोरोना के मामले कम हो रहे हों, लेकिन लोगों को तीसरी लहर की भी चिंता सता रही है। तीसरी लहर के दौरान किसी मरीज को ऑक्सीजन की कमी से जान न गंवाना पड़े, इसके लिए यह ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया गया है। इसका निर्माण कार्य काफी तेजी से किया जा रहा है। जल्द ही इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सतीश सिंह, जिला सूचना अधिकारी डॉक्टर धनपाल सिंह, उप जिलाधिकारी मुहम्मदाबाद गोहना, खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदाबाद गोहाना उपस्थित रहे।
इसे भी पढ़ें– यूपी में नाइट कर्फ्यू को लेकर योगी सरकार का नया आदेश