मऊ: जिले के कोपागंज थाना क्षेत्र में वैक्सीन की कालाबाजारी का मामला सामने आया है। यहां भदसा मानोपुर गांव में कुछ लोगों द्वारा वैक्सीन का अवैध तरीके से कारोबार किया जा रहा था। इसके लिए आरोपियों द्वारा वैक्सीन लगवाने वालों से मोटी रकम भी ली जा रही थी। वहीं मामले का खुलासा तब हुआ जब इससे संबंंधित फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
मामले की जानकारी होते ही कोपागंज पुलिस ने भदसा मानोपुर गांव में पहुंचकर छापेमारी की। वहीं पुलिस की कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से कोरोना की वैक्सीन भी बरामद की गई है। वहीं पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि यह वैक्सीन कहां से लाई गई है और वैक्सीन की कालाबाजारी में अभी और कौन-कौन शामिल है।
इसे भी पढ़ें– यूपी के 35 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी