मऊ : जिले की ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायक, एकाउंटेंट कम डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए आवेदन की मांग की गई थी। आवेदन में संलग्न अंकपत्रों की तहसील एवं जनपद स्तरीय समिति के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी के अधीन तैनात अध्यापकों द्वारा जांच करायी गई। इस दौरान 10 ग्राम पंचायतों में 11 अभ्यर्थियों के आवेदन में फर्जी अंकपत्र संलग्न मिले हैं। इसके बाद सहायक विकास अधिकारी (पंचायत ) की ओर से संबंधित थानों में जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल के निर्देश पर फआईआर दर्ज कराई गई।
इन आवेदकों के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर-
- विकासखंड मोहम्मदाबाद की मुनिता पुत्री कन्हैया राम, ग्राम पंचायत जमीन नरौनी
- नाज़नीन बानो शाहिद हाशमी, ग्राम पंचायत करहा
- अनीश यादव पुत्र राजेंद्र यादव, ग्राम पंचायत बरडीहा
- सोनम पुत्री राजू कुमार, ग्राम पंचायत अलाउद्दीनपुर
- विनीता चौहान पुत्री रमेश चौहान, ग्राम पंचायत हाफिजपुर
- विकासखंड बड़राव में वर्गीश कुमार पुत्र हरीनाथ, ग्राम पंचायत बोझी
- प्रतिभा यादव पुत्र राधेश्याम यादव, ग्राम पंचायत रामपुर चक जगरनाथ सोहड
- अखिलेश यादव पुत्र रामवृक्ष, ग्राम पंचायत कनकूडीह गोधना घोसी
- विकासखंड कोपागंज में आशा देवी पत्नी कपिल देव चौहान, ग्राम पंचायत ढाढ़ाचवर
- रेशमी पत्नी अरविंद कुमार, ढांढाचंवर
- कुमारी अनिता पत्नी बाबूलाल भारती, ग्राम पंचायत बुढावे अलीनगर
इसे भी पढ़ें– मऊ के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, देखें पूरी लिस्ट