मऊ : जिले में सुरक्षा जवान व सुपरवाइजर की भर्ती के लिए ब्लाक स्तर 21 सिंतबर से सभी विकास खण्डों में एसआईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा। एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कम्पनी है। सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत व विदेशों में कर रही है। इस शिविर में सुरक्षा जवान एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जायेगी। शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए सारी प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।

विकास खण्ड मोहम्मदाबाद गोहना में 21 सितम्बर, रानीपुर में 22 सितम्बर, रतनपुरा में 23 सितम्बर, कोपागंज में 24 सितम्बर, घोसी में 25 सितम्बर, दोहरीघाट में 27 सितम्बर, फतेहपुर मण्डाव में 28 सितम्बर, बडरॉव में 29 सितम्बर एवं विकास खण्ड परदहां में दिनांक 30 सितम्बर 2021 को भर्ती शिविर का आयोजन जाएगा। किसी विकास खण्ड के अभ्यर्थी किसी भी विकास खण्ड में भर्ती देख सकते हैं। इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए सभी खण्ड विकास अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि वह आपेक्षित सहयोग प्रदान करेंगे। भर्ती अधिकारी के द्वारा आयोजन को लेकर अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे।

भर्ती अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान एवं सुपरवाइजर पद के लिए शारीरिक माप दण्ड जिसमें लम्बाई 168 सेंमी, सीना 80-85 सेंमी तथा उम्र 21 से 37 के बीच तथा वजन 56 से अधिक एवं 90 से कम रखा गया है, जबकि योग्यता हाईस्कूल पास होना चाहिए। उन्होंने इच्छुक बेरोजगार युवकों को उक्त निर्धारित तिथियों पर संबंधित विकास खण्डों में निर्धारित शिविर में भर्ती के लिए प्रतिभाग कर सकते हैं, जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए 350 रुपये जमा करना होगा। अधिकारी जानकारी के लिए करूणाकर त्रिपाठी के मोबाइल नम्बर 9125973571 पर सम्पर्क कर सकतें हैं।

इसे भी पढ़ेंसोनू सूद पर आयकर विभाग ने लगाया 20 करोड़ की टैक्स चोरी का आरोप

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *