मऊ: जिले के दरगाह में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मऊ आए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यों की सराहना की। कार्यक्रम के दौरान बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी उत्तर प्रदेश की पुलिस अपराधियों के सामने फूल लेकर खड़ी रहती थी, उनके रास्ते में इत्र छिड़कने का काम करती थी। आज वही पुलिस उनके साम्राज्य को ध्वस्त करने में जुटी हुई है। उन्होंने कहा कि आज गरीबों को छत मिल रही है, पीने को पानी, खाने को राशन सब कुछ फ्री में मिल रहा है। जनता अपने आपसी विवादों को किनारा कर दे, तो उनका सारा जिम्मा योगी और मोदी के ऊपर है।
निरहुआ के नाम पर भीड़ जुटाने का आरोप
कार्यक्रम के पोस्टर पर भोजपुरी गायक दिनेश लाल यादव के आने का जिक्र था, लेकिन दिनेश लाल यादव कार्यक्रम में नहीं पहुंचे। इस वजह से स्थानीय लोग खासा नाराज दिखे। स्थानीय लोगों ने कहा कि हम लोगों को भाजपा के नेताओं ने मूर्ख बनाकर इकट्ठा किया था। हम लोग बस निरहुआ को देखने आए थे। लोगों को भीड़ जुटाने के लिए बीजेपी ने भोजपुरी गायक निरहुआ के नाम का इस्तेमाल किया।
इसे भी पढ़ें– यूपी में 16 करोड़ लोगों का हुआ टीकाकरण, नए वैरिएंट से बचाव के लिए अलर्ट