मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल की अध्यक्षता में प्राईवेट हास्पिटलों के डाक्टरों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक में कोविड-19 वायरस के बाद वर्तमान समय में ओमिक्रोन वेरिएंट के रोक-थाम को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी। साथ ही ओमिक्रोन वेरिएंट की रोक-थाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
इस बैठक में जिलाधिकारी अमित बंसल ने प्राईवेट हास्पिटलों के डाक्टरों को निर्देश दिये गये कि 50 बेड से अधिक वाले डॉक्टर अपने हास्पिटल में आक्सीजन प्लांट लगवायें, जिससे कि आने वाली तीसरी लहर से बचाव किया जा सके। साथ ही सभी हास्पिटल अपने मेडिकल स्टोर में दवाओं की उपलब्धता अनिवार्य रूप से रखेगें।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एसएन दूबे ने सभी डाक्टरों से बताया कि ओमिक्रोन वेरिएंट से बचाव का सही तरीका टीकाकरण है, इसलिए हास्पिटलों में आने वाले मरीजों का टीकाकरण अवश्य करायें। जिससे कि तीसरी लहर से लोगों को बचाया जा सकें। उन्होने यह भी कहा की शासन द्वारा जारी प्रोटोकाल का निश्चित रूप से किया जाना है। बाहर से आने वाले यात्रियों की जांच रेलवे स्टेशन एवं रोडवेज बस स्टैण्ड पर टीम लगाकर किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें– दुष्कर्म पीड़िता और गवाह के आत्मदाह मामले में सांसद अतुल राय के खिलाफ चार्जशीट दाखिल
वहीं डब्ल्यूएचओ की तरफ से डॉ पदम जैन ने जानकारी देते हुए कहा कि जिस प्रकार पिछले समय में बचाव के दृष्टि से बार-बार हाथ धोना, फेस मास्क पहनना एवं सामाजिक दूरी बनाये रखना प्रमुखता होगी। उक्त अवसर पर डॉ0 आरबी सिंह, डॉ0 बीके यादव, डॉ0 श्रवण कुमार, डॉ0 आरएम मिश्रा, डॉ0 ओपी सिंह, डॉ0 सत्यानन्द राय, डॉ0 संजय सिंह, डॉ0 जीएस सिंह, डॉ0 एसएन राय, डॉ0 आरएन अंसारी, डॉ0 एनके सिंह, डॉ0 इकबाल अहमद, डॉ0 एचएन सिंह सहित अन्य डाक्टर उपस्थित रहें।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।