मऊ: जिले के दोहरीघाट में स्थित विक्ट्री इंटर कॉलेज में छात्राओं को आत्मरक्षा के बारे में बताया गया. मिशन शक्ति के तहत कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को जागरूक किया गया. इस मौके पर छात्राओं को सरकार की ओर से जारी हेल्पलाइन नम्बर के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि छात्राओं को अपनी बात कहने में बिल्कुल भी सोचना नहीं चाहिए. मौके पर मौजूद कॉन्स्टेबल सरोज यादव ने छात्राओं को आत्मरक्षा की ट्रेनिंग भी दी.