मऊ : गुरुवार को उत्तर प्रदेश में कई आईएएस अधिकारियों का तबादला हुआ था। इसी क्रम में मऊ जिले में भी जिलाधिकारी का तबादला हुआ। मऊ जनपद में अरुण कुमार ने नए जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण किया। वहीं पदभार ग्रहण करने के बाद से ही नवागत जिलाधिकारी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं।

दरअसल, शुक्रवार की सुबह 10:15 बजे नवागत जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलेक्ट्रेट में स्थित समस्त विभागों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विनोद कुमार, डिप्टी आरएमओ बिपुल कुमार सिन्हा, जिला आबकारी अधिकारी जे0जे0 प्रसाद, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी गोरख प्रसाद, आपदा बाबू शिवशक्ति, प्रधान सहायक नेपाल प्रसाद, चकबंदी बाबू बृजेश, हरिकेश एवं लेखपाल कृष्णा सिंह अनुपस्थित पाए गए।

इसे भी पढ़ें– मऊ के नए जिलाधिकारी ने ग्रहण किया पदभार, जानें कौन हैं नए DM

इन अधिकारियों के अनुपस्थित पाए जाने पर नवागत जिलाधिकारी अरुण कुमार ने स्पष्टीकरण मांगते हुए इनके एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए हैं। उक्त अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर जे0पी0 यादव उपस्थित रहे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *