मऊ: जिले के दोहरीघाट में सिचाई विभाग की ओर से सरयू नदी पर पिचिंग का कार्य कराया जा रहा है. बाढ़ से बचाव के लिए यह पिचिंग का कार्य कराया जा रहा है. बता दें कि हर साल बाढ़ की वजह से दोहरीघाट और आस-पास के इलाकों में कटान शुरू हो जाती है. साथ ही कटान के दौरान ही हर बार पिचिंग को लेकर मांग भी तेज हो जाती है. ऐसे में इसी समय से पिचिंग का कार्य शुरू कर दिया गया है. बता दें कि इससे चिउंटीडाढ़, दोहरीघाटर, बीवीपुर, कोरैली, बेलौली, सूरजपुर आदि क्षेत्रों में बाढ़ के दौरान होने वाली कटान रुकेगी.