मऊ: जिले के मीरपुर रहीमाबाद गांव में लाखों के घोटाले का मामला सामने आया है. यहां ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से राजस्व विभाग के खाते से 17 लाख 60 हजार रुपये निकल लिए गए और इसकी बंदरबांट कर लिया गया. बता दें कि पैसे उस समय निकाले गए जब ग्राम प्रधानों का खाता बंद होने वाला था. दरअसल, ग्राम प्रधानों का कार्यकाल समाप्त होने के साथ ही उनका खाता भी बंद कर दिया गया है. लेकिन इससे ठीक पहले ही ग्राम प्रधान और सचिव ने मिलकर खाते से 17 लाख 60 हजार रुपये निकाल लिए.