मऊ: जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में थानीदास मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां एक अज्ञात वाहन की टक्कर ने पैदल जा रहे एक व्यापारी को टक्कर मार दी. इस टक्कर से व्यापारी का सिर फट गया. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर डायल 112 एम्बुलेंस पहुंची. आनन-फानन में घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिसकर्मियों ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक व्यापारी का नाम घनश्याम मद्देशिया बताया जा रहा है, जिसकी उम्र 42 वर्ष थी.