मऊ: जिला कलेक्ट्रेट पर भाजपा नेता राकेश गुप्ता ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंपा. इस ज्ञापन में भाजपा नेता ने जिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है. भाजपा नेता राकेश गुप्ता का कहना है कि बिजली विभाग से परेशान हो गए हैं. अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वह 26 जनवरी के दिन विधानसभा के सामने आत्मदाह करेंगे.
दरअसल, राकेश गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग की ओर से लगातार उन्हें बढ़ाकर बिल दिया जा रहा है, हालांकि वह लगातार बिजली का बिल देते आए हैं. राकेश गुप्ता ने बताया कि बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार ने इस बार उन्हें ढाई लाख का बिजली का बिल पकड़ा दिया है. इससे परेशान होकर वह कलेक्ट्रेट पहुंचे हैं. साथ ही उन्होंने न्याय न मिलने पर विधानसभा के सामने आत्मदाह करने को भी कहा है. साथ ही उन्होंने इसके लिए बिजली विभाग और अधिशासी अभियंता सुबोध कुमार को जिम्मेदार ठहराया है.