मऊ: जिलाधिकारी अमित बंसल ने बलिया मोड़ के पास से तीन ट्रैक्टर-ट्राली पर कार्रवाई करते हुए उन्हें सीज कर दिया. बता दें कि इन दिनों जिलाधिकारी अमित बंसल लगातार जिले के विभिन्न क्षेत्रों में दौरा कर रहे हैं. इसी दौरान ऑफिस आते समय उन्हें बलिया मोड़ के पास तीन ट्रैक्टर-ट्राली दिखीं, जिनमें मिट्टी लदी हुई थी. जिलाधिकारी ने तीनों ट्रैक्टर-ट्राली को रोककर उनसे कागजात दिखाने को कहा. इस पर किसी के पास कागजात नहीं थे. वहीं कागजात न दिखाने पर जिलाधिकारी ने तीनों ट्रैक्टर-ट्राली को सीज करने की कार्रवाई की.