मऊ: जिले के मधुबन क्षेत्र में एक महिला ने पुलिस पर पिटाई का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा. महिला का कहना है कि दुबारी में तैनात दारोगा ने बीएसएफ से रिटार्यड उसके पति और उसके साथ मारपीट की है. महिला का कहना है कि उसका जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी से विवाद था. इसी मामले में पुलिस ने उन्हें थाने बुलाया. यहां महिला और उसके साथ मारपीट की गई. वहीं ज्ञापन सौंपते हुए महिला ने कहा कि इस मामले में उसे जिलाधिकारी से न्याय की उम्मीद है. बता दें कि पूरा मामला मधुबन के दुबारी क्षेत्र का है.