मऊ: सोमवार को प्रदेश भर में कोरोना के वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. इसी क्र में मऊ जिले में 31 केन्द्रों पर ड्राई रन किया गया. इस बार पहले की कमियों को ठीक करने का प्रयास किया गया.
इस बार वैक्सीनेशन के ड्राई रन के लिए नगर क्षेत्र के जिला महिला अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय, फातिमा अस्पताल, शारदा नारायण हास्पिटल को सेंटर बनाया गया. वहीं ग्रामीण इलाकों में नौ ब्लाकों परदहां, रानीपुर, घोसी, फतहपुर मण्डाव, रतनपुरा, कोपागंज, बड़रांव और दोहरीघाट स्थित सीचसी और पीएचसी पर ड्राई रन किया गया.
कोरोना के ड्राई रन के दौरान सभी जगहों पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह, सीएमएस समेत विभिन्न तहसीलों के एसडीएम और अन्य अधिकारियों ने भ्रमण किया.
