मऊ : जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार दो लोगों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं। हादसा मऊ जिले के सरायलखंसी क्षेत्र में हुई है। वहीं हादसे के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन द्वारा राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है।
दरअसल, सरायलखंसी थाना क्षेत्र के अहिलाद गांव में यह हादसा हुआ है। यहां होकर गुरजने वाले पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर स्थित 284.6 पर एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। डिवाइडर से टक्कर के बाद स्कॉर्पियो हाईवे के बीचों-बीच पलट गई।
इसे भी पढ़ें– हरियाणा में ट्रक से कुचलकर डीएसपी की हत्या, अवैध खनन रोकने गए थे डीएसपी
इस दौरान एक महिला समेत दो लोगों की मौके पर मौत हो गई। वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुट गई है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।