मऊ: देश भर में आज से वैक्सीनेशन के प्रथम चरण की शुरूआत होगी. इसके प्रथम चरण के तहत मऊ जिल में 400 स्वास्थ्यकर्मियों को वैक्सीन लगाई जाएगी. टीकाकरण के लिए चार सेंटर बनाए गए हैं, इसमें घोसी, कोपागंज, महिला जिला अस्पताल और जिला संयुक्त चिकित्सालय पर टीकाकरण किया जाएगा. हर सेंटर पर 100-100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा. टीकाकरण के लिए सभी जगहों पर पहले से ही वैक्सीन पहुंचा दी गई है. को-विन पोर्टल के जरिए चयनित लोगों को मैसेज भेज कर उनका टीकाकरण किया जाएगा. को-विन पोर्टल पर अब तक जिले में कुल 8198 कार्यकर्ता रजिस्टर्ड हुए हैं.
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि टीकाकरण के पहले चरण में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, सफाईकर्मी, एएनएम, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टीका लगाया जाएगा. उन्होंने बताया कि टीकाकरण तीन चरणों में सम्पन्न होगा. इसके पहले चरण में पुलिसकर्मियों की ओर से लाभार्थी के मोबाइल पर प्राप्त एसएमएस का रजिस्ट्रेशन से मिलान किया जाएगा. इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी द्वारा लाभार्थी के शारीरिक और मानसिक स्थिति की क्षमता का विश्लेषण कर जरूरी जानकारी को ऑनलाइन फीड किया जायेगा. टीकाकरण के बाद सभी को तीस मिनट तक विशेषज्ञ डॉक्टर के निगरानी कक्ष में रखा जायेगा.