मऊ: जिले के मधुबन तहसील क्षेत्र में स्थित नेवादा गोपालपुर गांव में 168 वोटरों का नाम निर्वाचन सूची से हटा दिया गया. इसकी जानकारी होते ही निवर्तमान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमित तिवारी ने उपजिलाधिकारी लालबाबू दूबे से मामले की शिकायत की. उन्होंने नाम हटाने को लेकर आपत्ति भी जताई. साथ ही बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
वहीं बीएलओ शत्रुध्न मिश्रा का कहना है कि गांव में सर्वे के दौरान 168 आपत्तियां आई थीं, जिसे उन्होंने अभी तहसील पर दाखिल नहीं किया. उन्होंने बताया कि किसी ने फर्जी हस्ताक्षर करके उसे दाखिल कर दिया है. वहीं पूरे मामले पर एडीओ पंचायत श्रीकांत मिश्रा फतहपुर मण्डाव ने बताया कि इस संबंध में बीएलओ को बुलाया गया है. पूरे मामले की जांच कर समस्या का समाधान किया जाएगा