मऊ: देश भर में कोरोना का टीकाकरण शुरू हो गया है. वहीं कोरोना के नए मामले भी लगातार सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में मऊ जिले में भी लगातार कोरोना की जांच की जा रही है. इसके लिए हर रोज लोगों के सैंपल इकट्ठा कर उनकी जांच कराई जा रही है. इसी क्रम में शनिवार को हुई जांच में एक युवक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. यव युवक मानिकपुर असना का रहने वाला है. वहीं युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुची और उसका उपचार शुरू कराया.

मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने बताया कि जिले में अब तक एंटीजन से 1 लाख 49 हजार 739 लोगों की और आरटीपीसीआर से 1 लाख 10 हजार 881 लोगों की जांच कराई जा चुकी है. वहीं जिले में अब तक कोरोना के 3002 केस मिले हैं, जिनमें से 2940 मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं जिले में कोरोना की वजह से अब तक 39 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 23 लोगों का इलाज चल रहा है.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *