मऊ: जिले के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र में जातीय संघर्ष को देखते हुए भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. बता दें कि बीते सप्ताह अरविंद नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी. इस हत्या के बाद ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया. ग्रामीणों ने पुलिस वैन में भी आग लगा दी. वहीं इस दौरान गांव में भी जमकर बवाल मचा दिया गया.
दोनों पक्षों के विवाद में मृतक के पक्ष की ओर से पड़ोस के गांव के रहने वाले कैलाश सिंह पर हमला किया गया. इस हमले में कैलाश सिंह को गंभीर चोटें लगी थीं. वहीं कैलाश के बेटे के साथ भी मारपीट की गई थी. मारपीट की इस घटना को लेकर पुलिस ने मृतक अरविंद के पक्ष से छह लोगों के खिलाफ तोड़फोड़ और मारपीट को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया.
इसके बाद से ही गांव में लगातार तनाव का माहौल है. कैलाश सिंह और परिवार की सुरक्षा में भी पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. गांव में जातीय संघर्ष को देखते हुए एएसपी, सीओ और थानाध्यक्ष लगातार दौरा कर रहे हैं. वहीं जातीय संघर्ष न हो इसके लिए पर्याप्ट संख्या में पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि गांव में स्थिति सामान्य है. पुलिस बल को एहतियात के तौर पर तैनात किया गया है.