मऊ: शहर के बीचो-बीच से होकर गुजरने वाली तमसा नदी को अब और भी अधिक सुंदर बनाने का प्रयास किया जा रहा है. अब तमसा नदी के किनारे पार्क बनाकर तट को हरा-भरा रखने का कार्य किया जाएगा. यह कार्य सरकार की अमृत योजना के तहत किया जाएगा. इस कार्य के लिए नगर पालिका ने पार्क बनाने के स्थान को चिह्नित करने के साथ ही पार्क की डीपीआर बनाकर शासन को भेज दिया है. वहीं प्रस्ताव भी जल्द ही मंजूर होने की उम्मीद जताई जा रही है. शहर के भीटी पुल के पास विसर्जन घाट, तमसा नदी के निकट हनुमान घाट और मडै़या घाट के पास के स्थानों का चयन पार्क बनाने के लिए किया गया है.
अनुमान है कि विजर्सन घाट पर 156.72 लाख, हनुमान घाट पर 127.34 लाख और मडै़या घाट पर 176.42 लाख की लागत से पार्क बनाया जाएगा. इन पार्कों में लोगों के बैठने के लिए आकर्षक कुर्सियों के अलावा टहलने के लिए चारों तरफ पाथ-वे का निर्माण कराया जाएगा. इसके साथ ही प्रदूषित तमसा नदी को भी साफ किया जाएगा. नगर पालिका अध्यक्ष तैयब पालकी ने बताया कि डीपीआर शासन को भेजा जा चुका है, बजट जारी होने के बाद इन पार्कों का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.