मऊ: जिले में दुष्कर्म और हत्या का प्रयास करने वाले एक आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास और अर्थदण्ड की सजा सुनाया है. दरअसल, जिले के सरायलखंसी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की 4 फरवरी 2017 को सामान लेने गई थी. इसी दौरान आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ और हत्या का प्रयास किया. वहीं पीड़ित पक्ष की ओर से दी गई तहरीर में सूरज सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. वहीं जांच के बाद पुलिस ने कोर्ट में आरोप पत्र प्रेषित किया. इसके बाद कोर्ट ने आरोपी को सजा सुनाई.