मऊ: दिल्ली के द्वारका से आम आदमी पार्टी के विधायक मऊ पहुंचे. यहां उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आपातकाल जैसी स्थिति है. साथ ही सोमनाथ भारती का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि एक चुने हुए विधायक को बिना किसी कारण के जेल में डाल दिया गया, लेकिन हम इस सरकार से डरने वाले नहीं है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार संघर्ष करती रहेगी. बता दें कि विनय मिश्रा आम आदमी पार्टी की ओर से मऊ जिले के पंचायत चुनाव प्रभारी हैं.
विनय मिश्रा ने कहा कि जिले के भ्रमण के दौरान वह दोहरीघाट में प्राथमिक विद्यालय पहुंचे. यहां की स्थिति जर्जर थी और पूरा परिसर गंदगी से भरा हुआ था. साथ ही दोहरीघाट में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की भी स्थिति दयनीय थी. आगे उन्होंने कहा कि हम जाति और धर्म को आधार मानकर राजनीति करने नहीं आए हैं. हम विकास के दिल्ली मॉडल के आधार पर पंचायत और विधानसभा चुनाव लड़ेंगे.
