मऊ: देश भर में आज दूसरे चरण के तहत कोरोना का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. इसी क्रम में मऊ जिले में भी सात केंद्रों पर आज वैक्सीनेशन किया जा रहा है. जिले में दूसरे चरण के तहत 1600 लोगों का टीकाकरण किया जाना है. इसके लिए सभी तैयारियां कर ली गई हैं. वैक्सीनेशन के दूसरे चरण के लिए जिला महिला अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय, परदहां, कोपागंज, घोसी, रतनपुरा, फतेहपुर मंडाव को केन्द्र बनाया गया है. वहीं जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी ने निर्देश दिए हैं कि इस बार दूसरे चरण के दौरान होने वाले टीकाकरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी.
सीएमओ डॉ. सतीश चंद्र ने बताया कि जिले मेें 22, 28 और 29 जनवरी को वैक्सीनेशन किया जाएगा. वैक्सीनेशन के लिए जिले में पहले से ही 10 हजार वैक्सीन आ चुकी है. वहीं टीकाकरण को लेकर जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्साधिकारी की बैठक के दौरान विचार-विमर्श कर माइक्रोप्लान बना लिया गया है. जिन भी लोगों को वैक्सीन लग रही है, 28 दिन बाद उन्हें दोबारा वैक्सीन लगाई जाएगी.