प्रयागराज: मनी लांड्रिंग मामले में बुधवार को ईडी ने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी को इलाहाबाद के जिला जज की अदालत में पेश किया। ईडी ने अंसारी की कस्टडी रिमांड के लिए याचिका दायर की। इस मामले में ईडी को मुख्तार अंसारी की 10 दिन की कस्टडी रिमांड मिली है। मुख्तार अंसारी 23 दिसंबर दोपहर दो बजे तक ईडी की कस्टडी में रहेगा, इस दौरान मनी लांड्रिंग मामले में उससे पूछताछ होगी।

बता दें कि अंसारी के पुत्र विधायक अब्बास अंसारी और साले शरजील को भी पुलिस गिरफ्तार कर रिमांड पर ले चुकी है। फिलहाल दोनों की रिमांड कस्टडी पूरी होने के बाद जेल भेजा जा चुका है। अब अंसारी को गिरफ्तार कर ईडी कस्टडी लेकर पूछताछ करने की तैयारी में है। मुख्तार अंसारी फिलहाल बांदा की जेल में बंद है। बी वारंट पर मुख्तार को बांदा जेल से प्रयागराज लाया गया है। वहां से कड़ी सुरक्षा के बीच उनको लाया गया।
बता दें कि पेशी पर आया मुख्तार अंसारी सिर पर टोपी पहने और नीले रंग की जैकेट पहने हुए था। कड़ी सुरक्षा में होने की वजह से पुलिस कर्मियों ने मीडिया से बात नहीं करने दी। इसके बावजूद मुख्तार अंसारी के चेहरे पर किसी तरह की कोई परेशानी नहीं झलक रही थी। बाहुबली मुख्तार अंसारी करीब 40 मिनट तक जिला कोर्ट परिसर में मौजूद रहा। इस दौरान पूरा कोर्ट परिसर छावनी में तब्दील रहा। गौरतलब है कि मार्च 2021 में मुख्तार अंसारी के खिलाफ ईडी ने मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया था।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *