मऊ: जिले के मधुबन बाजार में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को बैठक की. इस दौरान मधुबन बाजार में ट्रैक्टर रैली निकालने पर बातचीत हुई. यह ट्रैक्टर रैली 26 जनवरी के अवसर पर निकाली जाएगी. बता दें कि यह ट्रैक्टर रैली किसान आंदोलन के समर्थन में निकाली जाएगी. समाजवादी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ट्रैक्टर रैली निकालने को लेकर योजना बनाई गई है. इस दौरान सपा नेता राजकुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में 26 जनवरी के दिन मधुबन कस्बा बाजार में ट्रैक्टर रैली निकालने पर सहमति बनी है. यह ट्रैक्टर रैली किसानों के समर्थन में निकाली जाएगी.