मऊ: शुक्रवार को जिले में सात केंद्रों पर टीकाकरण किया गया. इस दौरान तय लक्ष्य के सापेक्ष 64 फीसद लोगों का टीकाकरण किया गया. पहले चरण में जिला मुख्यालय पर जिला और महिला अस्पताल पर एक-एक और सीएचसी कोपागंज और घोसी पर एक-एक केंद्र बनाए गए थे. इस तरह से चार केंद्रों पर कुल 400 कर्मचारियों को टीका लगना था.
दूसरे चरण में जिला मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल, महिला अस्पताल, सीएचसी कोपागंज, घोसी, रतनपुरा, परदहां और फतेहपुर मंडाव को चयनित किया गया था. दूसरे चरण के टीकाकरण में सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक टीकाकरण का काम हुआ. इस दौरान कुल 1016 स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया. वहीं जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल और एसपी सुशील घुले लगातार केंद्रों पर जाकर स्वास्थ्य कर्मियों का हाल जान रहे थे.
