मऊ: आयुष्मान भारत योजना के तहत मऊ जनपद में 31 दिसंबर तक चयनित लाभर्थियों के गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विषेश अभियान चलाया जा रहा है. बता दें कि जिले में 93,075 परिवारों को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत चयनित किया गया है. साथ ही 10,952 परिवारों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान के तहत इस योजना का लाभ दिया जाएगा. इसके लिए स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षकों को विशेष परिवार शिविर आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं. आयुष्मान भात योजना के तहत कमजोर वर्ग के पात्र लाभार्थी परिवारों का पांच लाख रुपये तक का इलाज मुफ्त किया जा सकता है.