नई दिल्ली: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वितयनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुच से ऑनलाइन बात करेंगे. इस दौरान दोनों नेता व्यापक द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर पर आपसी विचारों का आदान-प्रदान करेंगे. बता दें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी अपने वियतनामी समकक्ष के साथ 27 नवंबर को ऑनलाइन बात की थी.
माना जा रहा है कि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच हिंद-प्रशांत क्षेत्र में उभरती स्थिति का मुद्दा चर्चा के दौरान प्रमुख रूप से उठाया जा सता है. दोनों ही देशों के मुक्त, खुले, शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियमाधारित क्षेत्रीय व्यवस्था में साझा हित हैं.
पिछले साल बैंकाक में पूर्व एशिया सममेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समुद्री क्षेत्र के संरक्षण और सतत इस्तेमाल तथा सुरक्षित समुद्री क्षेत्र के निर्माण के वास्ते सार्थक प्रयास करने के लिए हिंद-प्रशांत सागर पहल की स्थापना का प्रस्ताव दिया था. दस सदस्यीय आसियान ने ‘आसियान आउटलुक ऑन इंडो पैसफिक’ नामक दस्तावेज में इस क्षेत्र के वास्ते अपना दृष्टिकोण सामने रखा है.