मऊ: शहर के सहातपुरा इलाके में गाड़ियों पर जाति सूचक शब्द लिखवाने को लेकर कार्रवाई की गई. चेकिंग अभियान के दौरान एआरटीओ ने इस तरह की 12 गाड़ियों का चालान किया, जिन पर जाति सूचक शब्द लिखे हुए थे. एआरटीओ महेंद्र बाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को जाति सूचक शब्द लिखी 12 गाड़ियों का चालान किया गया. इसके साथ ही वाहन स्वामियों को हिदायत दी गई, कि आगे से वह गाड़ियों पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग न करें. बता दें कि हाल ही में प्रदेश सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया गया है कि अब गाड़ियों पर वाहन स्वामी जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इसी के तहत एआरटीओ विभाग की ओर से चेकिंक कर कार्रवाई की गई है.