लखनऊ: राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश ने पंचायत चुनाव के लिए वोटर लिस्ट का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. वोटर लिस्ट के इस ड्राफ्ट को बीएलओ के माध्यम से या राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट http://sec.up.nic.in पर देखा जा सकता है. साथ ही इस वोटर लिस्ट में अगर कोई संसोधन कराना हो तो वह भी कराया जा सकता है.
बता दें कि इस ड्राफ्ट को तैयार करने के लिए 13 नवंबर से ही प्रदेश भर में ग्राम सभा स्तर पर अभियान चलाया गया था. इसके तहत बूथ लेवल के ऑफिसरों ने घर-घर जाकर वोटर बनाने, नए वोटरों के नाम जोड़ने और गांव छोड़कर बाहर जाने वाले लोगों के नामों को संशोधित करने या उन्हें हटाने का काम किया.
इस ड्राफ्ट को आज ही यानि 28 दिसंबर को जारी किया गया है. आगामी 3 जनवरी 2021 तक इसमें संसोधन के लिए दावे या आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इसके बाद 4 से 22 जनवरी तक इन आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा. इन सब प्रक्रियाओं के बाद 22 जनवरी तक अंतिम वोटर लिस्ट को प्रकाशित किया जा सकता है.