नई दिल्ली: देश भर में कोरोना वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह ने बड़ा बयान दिया है. दिल्ली में कोरोना वैक्सीन के ट्रायल के दौरान उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरे देश में फ्री में उपलब्ध होगी. बता दें कि आज से देश भर के 116 जिलों में 259 जगहों पर कोरोना वैक्सीन का ड्राय रन किया जा रहा है. इसी का निरीक्षण करने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन सिंह दिल्ली गए थे.
बता दें कि शुक्रवार को एक्सपर्ट्स के साथ कोरोना के वैक्सीन के प्रयोग को लेकर बैठक की गई. इस बैठक में वैक्सीनेशन को लेकर फैसला लिया गया. इसके साथ ही आपातकाल में सीरम इंस्टीट्यूट की ओर से बनाई गई कोविशील्ड वैक्सीन के प्रयोग को भी मंजूरी दे दी गई है. यह पहली वैक्सीन होगी जिसके प्रयोग को भारत में मंजूरी मिली है.