मऊ: जिले में कोविड वैक्सीन के ड्राई रन को लेकर जिलाधिकारी और एसपी ने सभी छह केंद्रों का निरीक्षण किया. बता दें कि जिले में छह केंद्रों पर कोरोना के वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया था. इसके साथ ही जिलाधिकारी अमित बंसल और एसपी सुशील घुले ने निरीक्षण के दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए. आपको बता दें कि जिले के छह केंद्रों में जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, फातिमा अस्पताल, रानीपुर सीएचसी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहपुर मण्डाव और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दोहरीघाट को चयनित किया गया था. इन सभी केंद्रों पर कोरोना के वैक्सीनेशन का ड्राई रन किया गया. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को इसी का निरीक्षण किया.