मऊ: जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में ग्रामीणों ने एनएच 29 पर हो रहे कार्य को रुकवा दिया. ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन की ओर से बिना भुगतान के ही कार्य करावाया जा रहा है. लाखीपुर के किसान अभिराज चौहान ने बताया कि उनकी जमीन एनएचएआई के तहत अधिगृहत की गई है. लेकिन बिना भुगतान कराए ही निर्माण कराया जा रहा है. उनका कहना है कि बिना भुगतान के कार्य शुरू नहीं होने दिया जाएगा. ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंची. मौके पर एनएचएआई के टेक्निकल मैनेजर और घोसी एसडीएम भी पहुंचे. वहीं किसानों का कहना है कि उन्होंने जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री तक गुहार लगा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई लिखित आश्वासन नहीं मिला है.