नई दिल्ली: सरकार की ओर से घोषणा की गई है कि 16 जनवरी से कोविड वैक्सीन लोगों को लगाई जाएगी. इसके लिए सभी तैयारियां की जा चुकी हैं. वैक्सीन के पहले चरण में स्वास्यकर्मियों और फ्रंटलाइन कर्मचारियों को सबसे पहले वैक्सीन लगाई जाएगी. इसके साथ ही 50 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. वहीं 50 वर्ष से कम के ऐसे लोग जो कई बीमारियों से ग्रसित हैं, उन्हें भी वैक्सीन लगाई जाएगी. बता दें कि वैक्सीनेशन के पहले चरण में 3 करोड़ लोगों को शामिल किया जाएगा. वैक्सीनेशन से पहले पूरे देश में ड्राई रन किया जा चुका है. वहीं ड्राई रन के सफल होने पर सरकार की ओर से आगामी 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू किए जाने की घोषणा की गई है.