मऊ: जिले के रतनपुरा थाना क्षेत्र में ग्रामीणों ने कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. दरअसल, जिलाधिकारी अमित बंसल क्षेत्र के छतरपुर गांव में पहुंचे हुए थे. इसी दौरान गांव की महिलाओं ने कोटेदार पर राशन वितरण में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी ने मामले की शिकायत की. महिलाओं ने आरोप लगाते हुए कहा कि कोटेदार द्वारा 85 रुपये की जगह राशन के लिए 100 रुपये मांगे जाते हैं. वहीं महिलाओं की शिकायत पर जिलाधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों को तत्काल मामले की जांच के निर्देश दिए. जिलाधिकारी मामले की जांच कर कोटेदार पर कार्रवाई का आदेश दिया है.