मऊ: चिरैयाकोट थाने के असलपुर गांव में बीते मंगलवार की रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वहीं इस मामले में हत्या के समय अरविंद के साथ दौड़ने गए उसके दोस्त अमन और अभिषेक ने अहम बयान दिया है. दोनों ने बताया कि दौड़ते समय उनके पास राहुल आया और उसे रोक कर उससे करीब 15 मिनट तक बात किया. उसके बाद प्रधान की मौत की बात कहते हुए अरविंद को गोली मार दी. हालांकि अरविंद ने भागने का प्रयास किया था, लेकिन थोड़ी दूर चलने के बाद अरविंद की मौत हो गई. वहीं फायरिंग होता देख अमन और अभिषेक मौके से फरार हो गए.
अरविंद की मौत के बाद आरोपी राहुल ने दोनों की काफी देर तक तलाश भी की, लेकिन जब दोनो नहीं मिले तो राहुल बाइक से वापस चला गया. इसके बाद अमन और अभिषेक ने मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस वैन में आग लगा दी और जमकर तोड़फोड़ और बवाल किया. हालांकि मौके से 9 एमएम के दो कारतूस बरामद होने और दोनों युवकों के बयान से साफ हो गया है कि अरविंद की हत्या राहुल ने ही की है. लेकिन इसके बावजूद अभी तक पुलिस की ओर से राहुल की गिरफ्तारी नहीं की जा रही है.