मऊ: वैक्सीनेशन के दूसरे चरण को लेकर तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस बार जिले में सात केंद्रो पर वैक्सीनेशन का काम किया जाएगा. बता दें कि दूसरे चरण में दिनों तक टीकाकरण किया जाएगा. इस दौरान 1600 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलावा पहले चरण में वंचित 136 स्वास्थ्यकर्मियों को भी शामिल किया जाएगा. बता दें कि पहले चरण में 16 जनवरी को जिले में चार केंद्रों पर वैक्सीनेशन का काम हुआ था. इस दौरान 400 लोगों की वैक्सीनेशन किया जाना था, जबकि सिर्फ 264 लोगों का टीकाकरण हो सका था.
दूसरे चरण के वैक्सीनेशन के लिए जिला महिला अस्पताल, जिला संयुक्त चिकित्सालय, परदहां, रतनपुरा, फतहपुर मंडाव, घोसी, कोपागंज में केन्द्र बनाए गए हैं. वैक्सीनेशन को लेकर जिलाधिकारी अमित सिंह बसंल और मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्र सिंह ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देश जारी कर दिया है. इसके बाद तीसरे चरण में 28 तथा 29 जनवरी को टीकाकरण किया जाएगा.