भरतपुर: राजस्थान ने भरतपुर में एक महिला की कोरोना पॉजिटिव आने की रिपोर्ट डॉक्टरों के लिए हैरानी का सबब बनी हुई है. भरतपुर में शारदा नाम की एक महिला पिछले पांच महीने से कोरोना पॉजिटिव है. महिला की पहली बार कोरोना जांच 28 अगस्त 2020 को की गई थी. जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसे आरबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया. शारदा बझेरा गांव में बने ‘अपना घर आश्रम’ में रहती हैं.
महिला की अब तक 31 बार जांच कराई जा चुकी है और हर बार उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आती है. महिला को उपचार के लिए आयुर्वेदिन, होम्योपैथिक और एलोपैथिक दवाई भी दी जी रही है, लेकिन महिला का हर बार कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आना डॉक्टरों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. शारदा की कोरोना रिपोर्ट लगातार पॉजिटिव आने की वजह से उन्हें अब आश्रम प्रबंधन जयपुर के एसएमएस अस्पताल भेजने की तैयारी में है.