नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के महाप्रबंधक बीएम महेश ने जानकारी दी कि मार्च से 100 रुपये के पुराने नोट प्रचलन में नहीं रहेंगे. 100 रुपये के नए नोटों का अब इस्तेमाल किया जाएगा.
जिला पंचायत नेत्रावती हॉल में आयोजित जिला स्तरीय बैंकिंग सुरक्षा और नकद प्रबंधन की बैठक में बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुराने 100 रुपये के नोटों को वापस ले लिया जाएगा, क्योंकि 100 रुपये के पुराने नोट अधिकांश नोट नकली हैं. आरबीआई पिछले 6 महीनों से इन्हें नहीं छाप रहा है. आगे उन्होंने कहा कि नोट वापसी से लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. यह निर्णय सिर्फ नए नोटों को प्रचलन में लाने के लिए लिया गया है.