मऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से लगातर खाद की कालाबाजारी रोके जाने को लेकर निर्देश जारी किए जाते रहे हैं. इसके बावजूद खाद की कालाबाजारी जारी है. इस क्रम में मऊ में कृषि विभाग की टीम ने शुक्रवार को करीब डेढ़ दर्जन से अधिक उर्वरक की दुकानों पर छापा मारा. इस छापेमारी में कृषि विभाग की टीम ने 22 दुकानों से 14 नमूनों को इकट्ठा कर जांच के लिए भेजा है.
जिला कृषि अधिकारी उमेश कुमार ने बताया कि कृषि विभाग किसानों के हितों के संरक्षण को देखते हुए पूरी तरह से मुस्तैद है. जिले में उर्वरक की 22 दुकानों पर छापा मारा गया है. छापेमारी में सदर तहसील में छह दुकानों से नमूने लिए गए. वहीं मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में चार दुकानों से नमूने लिए गए. घोसी में छह दुकानों से नमूने लिए गए और मधुबन तहसील क्षेत्र में छह दुकानों से नमूने लिए गए.