वाराणसी: भारतीय क्रिकेटर शिखर धवन वाराणसी आने के बाद से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं. कुछ दिन पहले ही शिखर धवन वाराणसी आए थे, जहां उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए और फिर गंगा में नौका विहार का आनंद लिया. नौका विहार के दौरान शिखर धवन ने गंगा में पक्षियों को दाना भी खिलाया. वहीं उनके दाना खिलाने पर अब वाराणसी जिला प्रशासन उनके खिलाफ कार्रवाई करने के मूड में है. जिला प्रशासन की ओर से नाविक के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी, जिसकी नाव से शिखर धवन ने पक्षियों को दाना खिलाया था.
वाराणसी के जिलाधिकारी ने शिखर धवन और नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि शिखर धवन को जानकारी नहीं रही होगी, लेकिन नाविक को जरूर जानकारी रही होगी. जानकारी के बाद भी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में शिखर धवन और नाविक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. दरअसल, बर्ड फ्लू के दौरान विदेशी पक्षियों को दाना खिलाने पर रोक है. इसके बावजूद शिखर धवन ने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह पक्षियों को दाना खिलाफ रहे हैं.