मऊ: जिले के घोसी कोतवाली क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट की गई. इसके बाद युवक पर फायरिंग भी की गई. हालांकि फायरिंग में युवक बच गया. पुलिस ने टकटेउवा रामपुर के रहने वाले पीड़ित की तहरीर पर जीयनपुर (आजमगढ़) के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ जानलेवा हमला करने सहित अन्य कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी ले लिया है और पूछताछ जारी है.
टकटेऊवा रामपुर के रहने वाले पीड़ित सुमित कुमार का आरोप है कि जीयनपुर के रहने वाले रवि ने उसे बगीचे में बुलाया. जब सुमित वहां पहुंचा तो रवि के साथ आशीष राव और रिषि सोनकर भी उसके साथ पहले से मौजूद थे. सुमित कुमार के पहुंचते ही रवि ने गाली देना शुरू कर दिया. हालांकि इसके बाद सुमित वहां से जाने लगा. तभी रिषि ने कट्टे से फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद पीड़ित ने घोसी कोतवाली में रवि, आशीष और श्रषि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. कोतवाली पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग करने वाले तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उनके पास से फायरिंग में प्रयुक्त तमंचा और बाईक भी बरामद कर लिया है.