मऊ: मधुबन को बरहज से जोड़ने के लिए घाघरा नदी पर पुल का निर्माण कराया जा रहा है. इसके लिए पिछले पांच सालों में करोड़ों रुपये की लागत खर्च की जा चुकी है. वहीं इस पुल के निर्माण में अवर अभियंता की मौजूदगी में एक साल पुराने थक्केदार सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा था. सपा नेता सीमेंट के स्टोर रूम में पहुंच गए. वहीं मौके पर मौजूद सेतु निगम के अवर अभियंता एसएम गुप्ता आनाकानी करते नजर आए.
सपा नेताओं ने सेतु निगम के उच्च अधिकारियों से बात कर सही तरीके से सीमेंट के प्रयोग करने की मांग की है. वहीं पूरे मामले में अवर अभियंता एसएम गुप्ता ने बताया कि एक साल पुराने सीमेंट को कुछ निर्माण कार्य में प्रयोग किया जा रहा था, जिसका प्रयोग अब रोक दिया गया है.