लखनऊः अजित सिंह हत्याकांड की साजिश रचने वाले कुंटू सिंह और अखंड नाम के कुख्यात अपराधियों से पुलिस इन दिनों पूछताछ कर रही है. कुछ दिन पहले ही कुंटू सिंह को आजमगढ़ जेल से पूछताछ के लिए लखनऊ ले जाया गया था. वहीं लखनऊ पुलिस की ओर से चली करीब चार घंटे की पूछताछ में कुंटू सिंह ने कई राज खोले हैं. पूछताछ में कुंटू सिंह ने बताया कि जेल में बंद खंड सिंह ने ही राजेश तोमर और मुस्तफा उर्फ बंटी नाम के दो बड़े शूटरों का इंतजाम कराया था. इसके साथ ही अजित सिंह की हत्या के लिए एक ब्लॉक प्रमुख ने सारे पैसे खर्च किए थे. वहीं कुंटू सिंह के इन बयान के बाद अब पुलिस शूटर राजेश तोमर, मुस्तफा और अंकुर को पकड़ने के प्रयास मेंं है. इसके लिए पुलिस ने दो टीमें लगा रखी हैं.
वहीं पूछताछ के दौरान कुंटू सिंह ने बताया कि अजित सिंह की हत्या के लिए 11 महीने पहले से साजिश रची जा रही थी. उनके जेल में ही बंद उधम सिंह नाम के अपराधी ने राजेश तोमर और मुस्तफा नाम के दो कुख्यात शूटरों का इंतजाम कराया था. यह दोनों ही शूटर राठी गैंग के हैं. इस गैंगवार में शूटरों का सारा खर्चा भी एक ब्लॉक प्रमुख ने उठाया था. बता दें कि अजित सिंह हत्याकांड को लेकर कुंटू सिंह की रिमांड रविवार को खत्म हो गई है. सोमवार को अखंड सिंह की भी रिमांड खत्म होने की आखिरी तारीख है.