मऊ: जिले में रविवार को पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की गई. सीएमओ डॉ. सतीशचंद्र सिंह ने शहर के डोमनपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस अभियान की शुरूआत की. इस दौरान उन्होंने नौनिहालों को पोलियो की खुराक पिलाई. इस अभियान के तहत रविवार को मऊ जिले में 1336 बूथों पर एक लाख 69 हजार से ज्यादा बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई.
इस अभियान के तहत जिले में तीन लाख 40 हजार नौनिहालों को पोलियो की खुराक देने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सात फरवरी तक की डेडलाइन निर्धारित की गई है. बता दें कि इस अभियान के तहत रविवार को सदर तहसील, मधुबन, घोसी, मुहम्मदाबाद गोहना तहसील में 1336 बूथों पर लक्ष्य के सापेक्ष 50 फीसदी यानि 1 लाख 69 हजार 111 नौनिहालों को पोलियो की खुराक दी गई. बता दें कि पल्स पोलिया अभियान के तहत नौनिहालों को 1, 2, 3 तथा 6 और 7 फरवरी को पोलियो की खुराक दी जाएगी.