मऊ: पर्यावरण एवं वन विभाग की ओर से जिले में पुस्तक मेला की शुरुआत की गई है. यह पुस्तक मेला 3 फरवरी से 7 फरवरी तक चलेगा. जिलाधिकारी अमित बंसल ने फीता काटकर इस पुस्तक मेले का उद्घाटन किया. शहर के डीसीएसके पीजी कॉलेज में शुरू हुए इस पुस्तक मेले की ‘थीम बिन पानी सब सून’ रखी गई है. पुस्तक मेले की थीम के बारे में जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अमित बंसल ने कहा कि पुस्तक मेले की थीम बिन पानी सब सून इसलिए रख गया है, क्योंकि विकास की अंधी दौड़ में मनुष्य ने प्रकृति के महत्व को भुला दिया है. आने वाली पीढ़ी प्रकृति के महत्व को समझे इसी उद्देश्य से पर्यावरण और वन विभाग की ओर से इस पुस्तक मेले का आयोजन किया गया है.

पुस्तक मेले में कार्यशाला, विमर्श, सांस्कृतिक प्रस्तुति, रचनात्मक लेखन, फिल्म, चित्रकला, लेखन, रंगोली, गजल, दास्तानगोई आदि का आयोजन किया जाएगा. बता दें कि यह पुस्तक मेले का द्वितीय संस्करण है. वहीं पुस्तक मेले के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी अमित बंसल के अलावा डीएफओ संजय विशाल, डीसीएसके पीजी कॉलेज के प्राचार्य एके मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद, एसडीएम सीएल सोनकर, सिटी मजिस्ट्रेट जयनारायण सचान, सीआरओ हंसराज यादव, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार गौतम मौजूद रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *