मऊ: जिले में करणी सेना के जिलाध्यक्ष द्वारा सपा नेता की पिटाई का मामला गर्म होता नजर आ रहा है. बता दें कि सपा नेता की पिटाई और दारा सिंह चौहान के पोस्टर पर जूता मारने को लेकर जिले के चौहान समाज में काफी आक्रोश देखा जा रहा है. इसे लेकर चौहान समाज की ओर से सपा नेता की पिटाई के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई. इतना ही नहीं जनवादी पार्टी की ओर से कहा गया है कि अगर सरकार और प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती है तो हम 10 फरवरी से बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.
दरअसल, जनवादी पार्टी की ओर से जिले के नगर पालिका परिषद में एक बैठक की गई. इस बैठक में जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि जनवादी पार्टी और चौहान समाज की ओर से लगातार दबाव बनाए जाने के बाद मंगलवार की सिर्फ आधिकारिक तौर पर आरोपी देवेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया गया था, जिसे शाम तक छोड़ दिया गया. इससे यह साबित होता है कि किसी को भी योगी जी के नाम पर पीटा जाता रहेगा और प्रशासन द्वारा उसे छोड़ा जाता रहेगा. यह संदेश मऊ प्रशासन की ओर से जनता को दिया जा रहा है.
जनवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा कि हमारे समाज के 90 प्रतिशत लोग भाजपा को वोट देते थे, लेकिन आज जिन चौहान समाज के लोगों ने भाजपा को वोट देकर उनकी सरकार बनाई, उनके लिए काम किया, उन्हीं चौहानों के ऊपर आज थूका जा रहा है. ऐसे में भाजपा की स्थानीय ईकाई की ओर से पूरे मामले पर न तो कोई बयान आ रहा है और ना ही कोई कार्रवाई की जा रही है. ऐसे में इनकी मानसिकता स्पष्ट तौर पर दिखाई देती है, जिसका परिणाम आने वाले दिनों में भाजपा को भुगतना पड़ेगा.
संजय चौहान ने कहा कि जिन लोगों ने यह कृत्य किया है, उनपर गैंगस्टर लगाकर अगर स्थानीय प्रशासन उचित कार्रवाई नहीं करता है तो जनवादी पार्टी के लोग 10 तारीख को कलेक्ट्रेट परिसर पर धरना देंगे और 10 तारीख को बड़ी संख्या में चौहान समाज के लोगों का आक्रोश प्रशासन को देखने को मिलेगा. उन्होंने चेतावनी देते हुआ कहा कि अगर इस दौरान कोई लॉ एण्ड ऑर्डर टूटता है तो इसकी जिम्मेदारी भी स्थानीय प्रशासन की होगी.