मऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जिले के अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से रूबरू हुए. उन्होंने प्रदेश स्तर पर 316 विकास परियोजनाओं की सौगात दी. मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद के दौरान 146 परियोजनाओं का लोकार्पण और 170 परियोजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इन परियोजनाओं में घाघरा नदी के किनारे स्थित सूरजपुर और मोर्चा के पास कटाव निरोधक कार्य की परियोजना भी शामिल है, जिसकी लागत 11.50 करोड़ रुपया है. इससे सिंचाई संसाधन दुरुस्त होंगे और कटान भी रुकेगी.

इस दौरान सीएम योगी ने अधिकारियों से कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए. साथ ही परियोजनाएं तय समय सीमा के अंदर पूरी कराई जाएं. अनियमितता मिलने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई तय है.
इन परियोजनाओं का किया लोकार्पण-
घाघरा नदी के किनारे सूरजपुर और मोर्चा के पास कटाव निरोधक कार्य की परियोजना (लागत- 11.50 करोड़)
महुला-गढ़वल बांध के अंतिम छोर से श्मशान घाट/गौरीघाट पर 0.960 से 1.470 किलोमीटर खाकी बाबा मंदिर तक कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण (लागत- 10.73 करोड़)
दोहरीघाट में घाघरा नदी पर 1.470 से 2.010 किलोमीटर तक राम जानकी मंदिर और डीहबाबा मंदिर की सुरक्षा के लिए कटाव निरोधक कार्य का लोकार्पण (लागत- 9.59 करोड़)
घाघरा नदी पर स्थित चिंऊटीडाड़ रिंग बांध से 2.650 किलोमीटर के बीच बाढ़ से क्षतिग्रस्त बंध स्टड और रेगुलेटर की पुनर्स्थापना और स्लोप पिचिंग का लोकार्पण (लागत- 9.16 करोड़)
इन परियोजनाओं का किया शिलान्यास-
दोहरीघाट मुक्तिधाम के 0.350 से 0.950 किलोमीटर के बीच स्टोन बोल्डर, टीथ कटर और आरसीसी परक्यूपाइन कटर के निर्माण का शिलान्यास (लागत- 8.33 करोड़)
धर्मपुर, विशुनपुर, बिन्दटोलिया के पास ड्रेजिंग द्वारा चैनलाइजेशन कार्य का शिलान्यास (लागत- 12.34 करोड़)
इस तरह से सीएम योगी ने कुल 40.98 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और 20.67 करोड़ की परियोजना का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास किया. इस बैठक में घोसी से भाजपा विधायक विजय राजभर, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक सुशील घुले, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा आदि अधिकारी उपस्थित रहे.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *