मऊ: काफी समय से चल रहे विरोध-प्रदर्शन के बाद आखिरकार करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह पर पुलिस ने शिकंजा कसा है. कई अपराधिक मामले और सपा नेता के साथ मारपीट के बाद पुलिस ने करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की है. साथ ही सपा नेता के साथ मारपीट करने के दौरान असलहा के प्रदर्शन को लेकर निरस्तीकरण की कार्रवाई की जांच की जा रही है. एसपी सुशील घुले ने बताया कि जिले में कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले को किसी भी हाल में नहीं बख्सा जायेगा.
बता दें कि कलक्ट्रेट में सरेआम सपा नेता महेंद्र चौहान की करणी सेना के जिलाध्यक्ष समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने पिटाई कर दी थी. हालत खराब होने पर उपचार के लिये उन्हें वाराणसी भेज दिया गया था. इसके बाद से ही चौहान समाज कार्रवाई की मांग कर रहा था. जिसके बाद अब जाकर पुलिस ने देवेंद्र सिंह के खिलाफ कार्रवाई की है.
पुलिस अधीक्षक सुशील घुले ने बताया कि करणी सेना के जिलाध्यक्ष पर कई अपराधिक केस हैं. बार-बार कानून व्यवस्था भी बिगाड़ने की कोशिश की जा रही थी. ऐसे में गुंडा एक्ट की कार्रवाई की गई है. जिले में किसी भी प्रकार से काननू व्यवस्था को प्रभावित करने वाले को बख्सा नहीं जायेगा. कलक्ट्रेट में घटना के वक्त असलहा लेने वाले को भी चिंहित किया जा रहा है. चिंहित होने के बाद निरस्तीकरण की कार्रवाई की जायेगी.